UP Police Constable नई भर्ती 2025 |पुलिस भर्ती कब निकलेगी 2025 में?

उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के द्वारा UP Police Constable नई भर्ती 2025 आनलाइन आवेदन दिनांक को मार्च के महीने में भर्ती की सूचना जारी की जाएगी। भर्ती सूचना जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया को जारी कि कि या जाएगा। UP Police Constable New Vacancy 2025 प्रारंभ होने की ति तिथि और UP Police Constable New Vacancy 2025 की अंतिम तिथि विभाग द्वारा निर्धारित की जाएगी, जो कि कि आप लोगों को अपडेट कि कि या जाएगा।


यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 के लिए योग्यताएँ | यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क.

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवार का इंटरमीडिएट की परीक्षा का पास होना अनिवार्य र्य है। सब-इंस्पेक्टर SI बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा किसी विश्वविविद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए विभाग द्वारा ₹400 आवेदन शुल्क लिया जाएगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए विभाग द्वारा आवेदन शुल्क में विशेष प्रकार की छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा, उम्मीदवार फीस और 18% GST के साथ क्रेडिट कार्ड / डेविड कार्ड / नेट बैंकिग/ UPI के माध्यम से अपना भुगतान कर सकेंगे।


यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा

यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक 25 वर्ष रखी गई है। वहीं महिलाओं के लिए आयु में तीन वर्षों की छूट दी गई है और विभाग द्वारा आरक्षित श्रेणी (SC/ST) के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम् उम्र 31 वर्ष रखी गई है और आरक्षित श्रेणी की महिलाओं के लिए अधिकातम् उम्र 34 वर्ष रख दी गई है।


यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 के लिए वेतन |

यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवार को मासिक वेतन के रूप में ₹21700 से ₹69100 तक दिया जाएगा। यह वेतन सरकार के द्वारा महंगाई भत्ता लगने के बाद बढ़ ाया जा सकता है।


यहां Click करे और apply करे up police constable के लिए


यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा लिया जाएगा तथा यूपी SI Vacancy 2025 के शारीरिक परीक्षा में पास होने वाले सभी उम्मीदवार का डॉक्टरी परीक्षण कराया जायेगा, इसके बाद अभ्यर्थियों का विभाग द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा।

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक मानक परीक्षण
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षण
  4. डॉक्टरी परीक्षण
  5. दस्तावेज सत्यापन
  6. अंतिम चयन सूची

ययूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 के शारीरिक मानक परीक्षण

UP SI Vacancy 2025 की भर्ती में बोर्ड द्वारा शारीरिक मानक परीक्षण में अभ्यर्थियों का शरीर मापा जाएगा। पुरूष अभ्यर्थियों में लम्बाई, चेस्ट, हाइट इत्यादि तथा महिला अभ्यर्थियों में वजन और लम्बाई मापी जाएगी।पुरूष अभ्यर्थियों में सामान्य(Genaral) / ओबीसी(OBC)/ एससी(SCC) के लिए हाइट(height) 168 cm तथा चेस्ट(chest) 79 cm और अनुसूचित जनजाति के लिए हाइट(height)160 cm तथा चेस्ट(chest) 77 cm होनी चाहिये।
महिला अभ्यर्थियों में सामान्य(Genaral) / ओबीसी(OBC)/ एससी(SCC) के लिए हाइट(height)152 cm तथा वजन (weight) 47 Kg और अनुसूचित जनजाति के लिए हाइट(height) 147 cm तथा वजन (weight) 40 Kg होनी चाहिए।


यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 शारीरिक दक्षता परीक्षण

यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 की शारीरिक दक्षता परीक्षण पास होने वाले उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट (Physical test) लिया जाएगा। इसमें पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को एक निर्धारित समय में दौड़ पूरी करनी होगी, जिसमें पुरूषों के लिए 4800 मीटर 25 मिनट में और महिलाओं के लिए 2400 मीटर 14 मिनट में पूर्ण करना अनिवार्य होगा।


यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 के एग्जाम पैटर्न | UP Police Syllabus

चलिए अब जानते है यूपी पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम पैटर्न क्या है? नीचे निम्नलिखित में बताया गया है स्टेप बाय स्टेट।

  1. अभ्यर्थियों को प्रश्न (question) हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।
  2. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग(negative marks) होगी, जिसका मानक 0.5(1/4) होगा।
  3. पेपर हि ंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगा, अभ्यर्थी र्थी अपने सुविधानुसार भाषा चयन कर सकेंगे।
  4. प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा।
  5. परीक्षा का पूर्णांक 300 अंकों का होगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती2025 के विषयों की सूची

  1. सामान्य ज्ञान
  2. सामान्य हि ंदी
  3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता
  4. मानसिक अभिरुचि
  5. तार्किक क्षमता

यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. 10वी और 12वी की मार्कशीट ( 10th marksheet)
  2. स्नातक मार्क शीट ( सब-इंस्पेक्टर पद हेतु)
  3. जाति ति प्रमाण पत्र (birth cretificate)
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड (Adhar card)
  6. मोबाइल नंबर (Mobile number)
  7. ईमेल आई.डी. (Email id)
  8. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
  9. EWS प्रमाण पत्र (10% सामान्य के लिए)

FAQ’S


1. UP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए 2025 में?

Ans :- पुरूष अभ्यर्थियों में सामान्य(Genaral)/ओबीसी(OBC)/ एससी(SCC)  के लिए हाइट(height) 168 cm 

2.यूपी पुलिस न्यू वैकेंसी 2025 कब आएगी?

Ans :- यूपी पुलिस न्यू वैकेंसी 2025 अप्रैल(April) के माह(month) में आने की पूरी संभावना है.


3.यूपी में कितने पुलिस वैकेंसी हैं?

Ans :- 2024 में up police constable के लिए पूरी 60244 पदों पर भर्ती लिया गया था। 2025 में भी लगभग 79600 पदों पर भर्ती है|

4.UP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए obc?

Ans :- पुरूष अभ्यर्थियों में सामान्य(Genaral)/ओबीसी(OBC)/एससी(SCC)  के लिए हाइट(height) 168 cm

Conclusion

आज के इस लेख में up police constable नई भर्ती 2025 । Deadline क्या है , और क्या क्या अनिवार्य है , एक कैंडिडेट को जो up police constable के लिए एलिजिबल है। सब कुछ इस लेख में बताया गया है अगर आपके लिए यह लिख मददगार होता है तो शहर करना ना भूले क्योंकि आपके शेयर से बहुत लोगों का भला हो सकता है।


Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top